शहर में विकास कार्यों की समीक्षा कर उन्हें गति प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा जोनवार बैठक किये जाने के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में 19 सितम्बर को नगर निगम मुख्यालय स्थित राजकुमार श्रीवास्तव समिति कक्ष में महापौर के द्वारा जोन-1 के अभियन्त्रण विभाग कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में महापौर के द्वारा समस्त वार्डों में 10-10 सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जोन-1 के सभी सुलभ शौचालय व उसके आस-पास से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। उदयगंज तिराहा एवं सब्जी मण्डी व 1090 चौराहे के आस-पास अतिक्रमण हटाये जाने हेतु मा० पार्षद द्वारा दिए गए सुझाव पर सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महापौर द्वारा जोन-1 के सभी पार्षदगणों को 50-50 स्ट्रीट लाईट दिनांक 30 सितम्बर तक दिये जाने एवं प्रत्येक वार्ड में सीढ़ी व तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक अभियन्ता (विद्युत) को दिये गए।
पन्द्रहवें वित्त अवस्थापना व वार्ड विकास निधि के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों को वार्ड वार सूचीबद्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अमीनाबाद पुलिस चौकी व बी० एन० वर्मा रोड पर सीवर लाईन एवं मशकगंज- वजीरगंज वार्ड के दो मोहल्लों में पानी की पाईप लाईन डालने हेतु जलकल विभाग को मा० महापौर महोदया द्वारा निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में कर निर्धारण एवं वसूली कैम्प लगाए जाने के निर्देश भी महापौर के द्वारा दिए गए।
उक्त बैठक में जोन-1 के पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, जोन-1, अधिशासी अभियन्ता (जलकल), जोन-1, नगर अभियन्ता, जोन-1, जोनल सेनेटरी अधिकारी, जोन-1 कर अधीक्षक, जोन-1, अवर अभियन्ता (मार्ग प्रकाश), जोन-1 राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।