2 साल पहले 72 करोड़ रुपए लूटे थे; कई थानों में दर्ज हैं क्रिमिनल केस: अयोध्या में अरेस्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com) गुजरात में 2 साल पहले 72 करोड़ की डकैती में जेल जाने वाले शातिर अपराधी अंकित वर्मा को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।अभिषेक वर्मा व अंकित वर्मा नाम के दोनों अपराधी अयोध्या कोतवाली के तकपुरा गांव के रहने वाले हैंl दोनों शातिर अपराधी हैं। उनके पास से 4 देसी तमंचा, जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ है।

अयोध्या की कोतवाली नगर पुलिस ने गुजरात पुलिस से अंकित वर्मा का आपराधिक इतिहास मांगा है। इसके खिलाफ अयोध्या के कई थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में सफलता

प्रशान्त वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह द्वारा गठित टीम को यह सफलता मिली।

इस पुलिस टीम ने पकड़ा

पुलिस टीम में उनि सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी नवीन मंडी, उनि अमित सिंह प्रभारी चौकी जेल,हेका जितेन्द्र बहादुर सरोज ने मय पुलिस बल नाका बाईपास के पास से अभियुक्त अभिषेक वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा निवासी तकपुरा थाना कोतवाली अयोध्या और अंकित वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी तकपुरा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया। कोतवाली अयोध्या में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 733/22 3/25 आर्म्स एक्ट धारा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।