(www.arya-tv.com) अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महंगाई से आम जनता को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपए घट गई है। नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी।
नई कीमत लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाले एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां अक्सर हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इससे पहले चार जुलाई 2023 को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
बहरहाल, नई कीमतें लागू होने के बाद कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1895.50 से घटकर 1802.50 रुपये हो गए हैं। मुंबई में 1733.50 रुपये से कम होकर 1633.40 रुपये हो गए हैं। चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1945.00 रुपये से घटकर अब 1852.50 रुपये होगी।
बताते चलें कि कमर्शियल रुक्कत्र सिलेंडर के उलट 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। इसमें आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।