पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने बरेली प्रशासन को किया हैरान, जानें क्या है मामला

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों ने ऐसा काम कर दिया कि प्रशासन हैरान रह गया। बरेली की रिफ्यूजी हाउसिंग कोआपरेटिव सोसाइटी ने उन्हें बसाने के लिए 1,79,908 वर्ग मीटर जमीन की खरीद कर दी थी। जिसे सन 1950 में नगर निगम से 68,998 रुपये में खरीदा था। जिसके बाद खरीदी गई इस जमीन को धीरे धीरे करके गलत तरीके से बेच दिया गया। जब इस मामले की जांच हुई तो प्रशासन हैरान रह गया।

इस मामले में जब शिकायत हुई तो प्रशासन ने माडल टाउन कालाेनी की जांच कराई। इस दौरान प्रशासन ने बरेली रिफ्यूजी सहकारी आवास समिति लिमिटेड ले आउट प्लान मांगा।जिसे देखकर वह हैरान रह गए। पहले तो उन्हे ले आउट प्लान स्वीकृत नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें ले आउट में कई मकान बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही व्यावसायिक मिले।अफसर हैरान तो उस वक्त रह गए जब ले आउट प्लान में दिखने वाले पार्क, दुकानों, ग्रीन फील्ड पार्किंग व सड़क की जमीन भौतिक सत्यापन में गायब मिली। जबकि ले आउट प्लान में यह सभी दिख रहे है।

इसके बाद जब ले आउट में स्वीकृत मकानों और भौतिक तौर पर खड़े मकानों का मिलान किया गया तो वह 350 निकले।जबकि 250 मकान स्वीकृत है। इन मकानों को सड़के छोटी कर बनवा दिया गया। जिसके बाद भूखंड बेचने में समिति द्वारा किया गया खेल पूरी तरह से प्रशासन के सामने आ गया।

समिति ने मनमाने तरीके से भूखंड बेचे और मकान खड़े हो गए।प्रशासन के सामने कई कमियां और भी निकलकर आई। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने इससे इन्कार किया है। उनका कहना है कि सारी बातें बेबुनियाद है। कोई अनियमितता नहीं हुई है।सभी आवास ले आउट के अनुसार बने है। गौरतलब है कि शिकायत कर्ता अजय सूरी ने सहकारी अधिकारी आवास से शिकायत की थी।