‘तुम हमें लात मारोगे..’, ओम प्रकाश राजभर के बयान पर भड़के शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी, सुनाई खरी-खोटी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में पिछले 600 दिनों से 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसे लेकर हार ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों को लात खाने के ही लायक बताया. ये बात उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते समय कही, जिस पर अभ्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अभ्यार्थियों ने राजभर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

दरअसल ओम प्रकाश राजभर के इंटरव्यू का एक छह सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र लात खाने के ही लायक है. इस वीडियो को सपा और कांग्रेस कई नेताओं ने शेयर किया और राजभर के बयान पर आपत्ति जताई.

राजभर के बयान पर भड़के शिक्षक अभ्यार्थी
राजभर के इसी बयान पर शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी अमरेंद्र पटेल ने  वीडियो के जरिए जमकर गुस्सा निकाला. अमरेंद्र ने कहा कि “हम 620 दिनों से लगातार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे हैं. हमने उत्तर प्रदेश के जितने भी बीजेपी, अपना दल, सुभासपा, संजय निषाद सबके यहां पचास-पचास बार लगाए होंगे लेकिन सब लोगों ने हमें कमजोर करने की कोशिश की. सबने निराशा दी, सब ऐसे व्यवहार कर रहे हैं थे जैसे यूपी सरकार में उनकी कुछ नहीं चलती.”

राजभर को सुनाई खरी-खोटी
शिक्षक भर्ती अभ्यार्थी ने कहा,”हम शांति से 620 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. और 60 दिन से अंशकालिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं कोई समाज का नेता हमारी मदद नहीं कर रहा है. और कल हमने बयान देखा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में जो अभ्यार्थी धरने पर बैठे हैं वो पिछड़े दलित हैं और वो लात खाने के योग्य हैं. तो मैं ओम प्रकाश राजभर विधायक कहना चाहता हूँ कि हम लोग आपको हमेशा माननीय मंत्री से कम नहीं कहे हमेशा हमें लगा कि आप पिछड़े दलितों की आवाज उठाते हैं लेकिन जब आप सपा के साथ रहोगे तो हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ जी को गाली दोगे और अकेले रहोगे तो उनको गाली दोगे.”

अमरेंद्र पटेल ने कहा, ओम प्रकाश राजभर और उनके दोनों बेटों को अपनी मानसिक स्थिति की जांच करानी चाहिए. ऐसे बयान दोंगे तो चुनाव लड़ने के लायक भी नहीं बचोगे. तुम हमें लात मारोगे… तुम पिछड़े-दलितों को लात मारोगे, हमारे वोटों का सौदा करोंगे ये हम नहीं होने देंगे.