तुझे बताएंगे हम कौन… गैंगस्‍टर रोहित गोदारा का बिजनेसमैन को कॉल, मुंह फाड़कर मांगा इतना पैसा, होश उड़ जाएंगे

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्‍ली के एक बिजनेसमैन से लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने 10 करोड़ रुपये की रंगादारी मांगी है. बिश्‍नोई गैंग के सदस्‍य रोहित गोदारा के नाम से भेजे गए ऑडियो संदेश में रुपये नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. न्यूज18 इंडिया के पास यह ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा इस वक्‍त अमेरिका में छुपा बैठा है. वहीं से वो भारत में अपने गैंग को चला रहा है. एक दिन पहले ग्रेटर कैलाश में एक अफगानी शख्‍स की जिम के बाहर हत्‍या के मामले में भी बिश्‍नोई गैंग का ही नाम सामने आ रहा था.

पुलिस ने ताजा मामले में बिजनेसमैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि न्‍यूज18 अपने स्‍तर पर इस ऑडियो की सच्‍चाई की पुष्टि नहीं कर सकता है. पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि पहले कॉल पर एक शख्स ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. बाद में बिजनेसमैन ने वाट्सएप देखा तो उसमें विदेशी नंबर से एक ऑडियो मैसेज भेजा गया था. ऑडियो भेजने वाला अपना नाम रोहित गोदारा बता रहा था और उसने दावा किया की वो लारेंस बिश्नोई गैंग से है. 10 करोड़ की रंगदारी ना देने पर परिवार सहित उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई.

ऑडियो में क्‍या कह रहा रोहित गोदारा?
ऑडियो में रोहित गोदारा कह रहा है, ‘अरे क्या हाल हैं तेरे, रोहित गोदारा बोल रहा हूं. बात सुन जो दिमाग लगा रहा है न तू, दिमाग मत लगा ज्यादा. ध्यान रखना नही तो सारे काम धंधे खत्म ही कर देंगे तेरे, खत्म हो जाएंगे, ठीक है. अब अगर तेरा रिप्लाई नही आया न तो कोई दिक्कत नही है, दो दिन में रिप्लाई कर देना, नही तो तैयार रहना. फिर तेरे को यही बताएंगे कौन है हम, कौन नही.’