राम मंदिर में भक्तों के लिए TTD अधिकारियों ने दिए कई सुझाव, दर्शन करना होगा और आसान,

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) अयोध्या में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की एक टीम ने कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी के नेतृत्व में शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के लिए भीड़ प्रबंधन समाधान का प्रदर्शन किया. टीटीडी टीम शनिवार को अयोध्या पहुंची. टीम राम मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर अयोध्या पहुंची थी. टीम से यह पूछा गया कि मंदिर में आने वाले भक्तों की संतोषजनक तीर्थयात्रा के लिए किस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए.

अयोध्या पहुंचे रेड्डी और अन्य टीटीडी अधिकारियों ने अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को श्रद्धालुओं के आवागमन, भीड़ प्रबंधन प्रणालियों और अन्य चीजों को नियमित करने की जानकारी दी. और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए टीटीडी के अभियांत्रिकी अधिकारियों ने कतार प्रबंधन के संबंध में कई सुझाव दिए.

राम मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर आई टीम
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे देश से श्रद्धालु दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे है. पर वहां इतनी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा को कैसे सुगम बनाया जाए इस पर राम मंदिर ट्रस्ट ने टीटीडी के टीम को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया. जिससे वो हमें बता सकें कि कैसे हम भक्तों की यात्रा कैसे सुगम बना सकते है.

टीटीडी के अधिकारियों ने कई सुझाव दिए
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की टीम ने अयोध्या पहुंच कर राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को श्रद्धालुओं के तीर्थ यात्रा को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर कई सुझाव दिए गए. वहीं मंदिर निकाय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ए वी धर्म रेड्डी के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक में अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को श्रद्धालुओं की भीड़ के नियत्रंण और कतार प्रबंधन के बारे में बताया.