Ram Mandir Opening Date: अयोध्या में नौ रत्नों पर विराजेंगे रामलला, पीएम मोदी उतारेंगे आरती

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस समय देशभर में निमंत्रण बांटे जा रहे हैं. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिति में रामलला अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला के गर्भगृह में उनकी बाल प्रतिमा के नीचे नौ रत्न भी स्थापित किए जाएंगे. इसकी तैयारियां भी की जा रही है.

काशी विद्वत परिषद की देखरेख में काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में यह प्राण प्रतिष्ठा पूजन किया जाएगा. इसमें देशभर के 121 ब्राह्मण शामिल होंगे. वहीं, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह के नौ ग्रह की पूजा की जाएगी.

इन रत्नों पर विराजेंगे रामलला
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी के मुताबिक, नौ रत्नों को वहां जड़ित किया जाएगा. इन रत्नों में पन्ना, नीलम, पुखराज, हीरा, गोमेद, माणिक्य मोती, मूंगा के अलावा सोना भी शामिल रहेगा. बाकायदा मंत्रोच्चार के बीच इन बेशकीमती रत्नों पर रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी

.पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाआरती
प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाआरती उतारेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश की तमाम हस्तियां इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी. श्री राम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ने इसका खाका तैयार किया है.