राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, लोक सेवा आयोग ने जारी की गाइडलाइन

# ## Education

(www.arya-tv.com) राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा (Rajasthan RAS Prelims Exam 2021) कल, 27 अक्टूबर को आयोजित होनी है। एक सत्र में आयोजित होने वाली राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ सकते हैं और फिर उसके अनुरुप ही एग्जाम के लिए सेंटर तक पहुंच सकते हैं।

आरपीएससी ने आरएएस आवेदन पत्र 2021 4 अगस्त 2021 को जारी किया था। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2021 थी। इस वर्ष कुल 988 पदों को भरने के लिए आरपीएससी परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कि वर्णनात्मक मोड में होगी, जबकि अंतिम चरण में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।