राजस्‍थान चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: सीएम गहलोत बोले- BJP नहीं गिरा सकी सरकार, लाल डायरी कहीं है तो…

# ##

(www.arya-tv.com)  राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 नवंबर को उन्होंने कहा कि 1 करोड़ परिवारों तक 7 गारंटी पहुंची हैं. मिस कॉल के जरिए गारंटियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में धावा बोल दिया है. जब वह यहां की सरकार नहीं गिरा पाई तो कई राज्यों के मुख्यमंत्री यहां डेरा जमाए हुए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि 25 नवंबर के बाद यहां कोई नजर नहीं आएगा. बीजेपी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती थी. इसलिए महादेव एप के नाम से वहां बड़ा घोटाला उछाला गया, लेकिन बीजेपी खुद ही पूरी तरह एक्सपोज हो गई. चुनाव जीतने के लिए महादेव एप का षड्यंत्र किया गया. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी लाल डायरी का मामला उछाला गया. कहीं लाल डायरी, को कहीं ईडी, तो सीबीआई इनके पास है. हमने सरकार की योजनाओं के जरिये प्रचार किया. बीजेपी सिर्फ भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रही है. वह तनाव और हिंसा भड़काने मे जुटी है. कन्हैया के हत्यारे बीजेपी से जुड़े हुए थे. हम हमारी उपलब्धियों पर वोट मांग रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार कोई भी हो एंटी इनकंबेंसी होती ही है. पर राजस्थान में कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है.

हमारी सरकार वापस आ रही है- सीएम गहलोत
राजस्थान में हमारी सरकार वापस आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र से प्रदेश की जनता उत्साहित है. बीजेपी के घोषणा पत्र से जनता निराश है. जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. बीजेपी राजेश पायलट को लेकर गुर्जर समाज को भड़की रही है. बीजेपी के राज में 22 बार फायरिंग में 72 गुर्जर मारे गए थे. जबकि, मेरे राज में कभी लाठीचार्ज तक नहीं हुआ. हमने बजट लागू किया. सरकार रिपीट नहीं करने से नुकसान होते हैं. गौरतलब है कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार 23 नवंबर की शाम 6 बजे थम जाएगा. प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा. प्रचार थमने के दौरान कोई जनसभा या जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. यहां मतगणना तीन दिसंबर को होगी. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.