यूपी और हरियाणा समेत कई देशों के हिस्सों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी, मौसम विभाग ने दी जानकारी

# National

(www.arya-tv.com) देश की राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में सितंबर की बारिश पहले ही 400 मिमी के निशान को पार कर चुकी है।

मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार शाम तक 413.3 मिमी बारिश हुई, जो सितंबर 1944 में 417.3 मिमी के बाद से महीने में दर्ज की गई अधिकतम बारिश है। शनिवार को भी दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में अभी और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी के अनुसार अगले कुछ घंटों में दिल्ली के पंजाबी बाग, एनसीआर के छपरौला, ग्रेटर नोएडा, मानेसर में अगले कुछ घंटों में बारिश होने का अनुमान है।

इसके साथ ही हरियाणा के औरंगाबाद, उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर, गुलाओटी, स्याना, सिकंदराबाद, जट्टारी और अलीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के बीच रुक-रुक कर बारिश होगी। ब्रिटेन में खाने, ईंधन की कमी:सुपरमार्केट खाली, सामान की जमाखोरी कर रहे लोग

वहीं, शुक्रवार को बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर एक नया दबाव बना है, जो आज एक गहरे दबाव में बदल गया है और इसके तेज होकर चक्रवात में बदलने की संभावना है। इस चक्रवात को ‘गुलाब’ नाम दिया गया है। चक्रवात ‘गुलाब’ रविवार शाम को 70 से 80 किमी प्रति घंटे और 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ भारत के पूर्वी तट के दो राज्यों (ओडिशा और आंध्र प्रदेश) को पार करने की संभावना है।

इसके अलावा आइएमडी ने दोनों स्थानों पर चक्रवात के लिए एक यलो अलर्ट जारी किया है। चक्रवात तूफान का असर देश के कई राज्यों में देखा जाएगा। इसके चलते कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।1 अक्टूबर को भारत आ रहा है Oppo का यह शानदार स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों के दौरान इसके तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों को पार करने की संभावना है।