गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

UP

(www.arya-tv.com) रंखाबंधन के त्योहार के समय यात्रियों की संख्या में होने वाले इजाफे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने वाली वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ये आदेश दिए गए हैं। रेलवे के सिस्टम में एक्सट्रा कोच की फीडिंग की जा रही है। ट्रेन चलने के काफी पहले इन कोचों को फीड कर दिया जाएगा।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्सट्रा कोच

  • 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 12 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से एक स्लीपर का डिब्बा लगाया जाएगा।
  • 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 अगस्त,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर का एक डिब्बा लगाया जाएगा।
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 14 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर का एक डिब्बा लगाया जाएगा।
  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 अगस्त, 2019 को बांद्रा टर्मिनस से स्लीपर का एक डिबबा लगाया जाएगा।
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 11 एवं 13 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्सट्रा कोच लगेगा।
  • 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 एवं 14 अगस्त, 2019 को पनवेल से स्लीपर का एक एक्सट्रा कोच लगेगा।