आपातकालीन ब्रेक लगाने से रेल लाइन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर बुधवार को नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी सिसवा स्टेशन के बाहरी सिंग्नल के अचानक लाल होने पर चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया, जिससे कुछ दूर तक रेल लाइन पिघल गया। फाटक बंद होने से दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

मालगाड़ी के चालक रविंद्र राव ने बताया कि जैसे ही सिसवा स्टेशन गाड़ी पास कर रही थी, तभी अचानक बाहरी सिंग्नल सिंग्नल लाल हो गया। यह देख कर तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा। जिससे रेल लाइन भी कुछ दूर तक पिघल गई है। इस दौरान गाड़ी खड़ी होने से रेल फाटक नंबर 25 एसी लगभग दो घंटे तक बंद रहा। मालगाड़ी को पुनः स्टेशन पर लाया गया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

सहायक स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सिंग्नल लाल क्यों हुआ था? तकनीकी टीम के जांच के उपरांत ही कुछ कहना संभव हो सकेगा।