ऊर्जा मंत्री के अदेश पर रात में की जा रही कटिया कनेक्शन वालों पर छापेमारी

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के लाइनलॉस यानी बिजली चोरी कम करके चौबीस घंटे आपूर्ति देने के निर्देशों के बाद विद्युत विभाग ने ताबड़तोड़ छापामारी शुरू की है। इसमें बड़ी विहार में विद्युत विभाग की टीम ने अंधेरे छापामारी करके कटिया कनेक्शन पकड़े।

खपत से कम लोड पर कनेक्शन भी चलते मिले। कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनका भुगतान नहीं मिलने पर कनेक्शन पहले ही काटे जा चुके थे, लेकिन उन्होंने बिना अनुमति बिजली जोड़ ली। विद्युत विभाग ने छह कटिया कनेक्शन, दो बिना अनुमति बिजली कनेक्शन वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटकर तहरीर थाने में सौंप दी।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बरेली की डिवीजन एक के पांच फीडर, सेकेंडर और थर्ड डिवीजन के चार-चार फीडर और फोर्थ डिवीजन के दो फीडर को लाइनलॉस में टॉप पर रखा है। इसमें पीर बहोड़ा, आला हजरत, आलमगिरीगंज, स्टेडियम रोड, सिटी टु, सिटी नाइन, शास्त्रीमार्केट शामिल है।

यहां छापामारी अभियान चल रहा है। स्पष्ट निर्देश है कि लाइनलॉस को कम करना है। ताकि आपूर्ति चौबीस घंटे दी जा सके। इसके लिए मुंह अंधेरे छापामारी की जा रही है। इससे पहले किला क्षेत्र में ऐसी ही छापामारी में ई-रिक्शा चार्जिंग के अवैध स्टेशन पकड़ने का बड़ा खुलासा हो चुका है।

लाखों की बिजली विभाग को चपत लगी थी। बिजली चोरी पर जुर्माना भी झेलना होगा। बुधवार को पुराने शहर, शाहदाना में भी बिजली विभाग की टीम चली। यहां छुटपुट कार्रवाई की गई है। कनेक्शनधारकों को हिदायत दी गई है कि कटिया कनेक्शन मिलने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।

मलूकपुर और आलाहजरत दरगाह के पास भी बिजली विभाग की टीमें सक्रिय रही। कैंट के सैन्य और असैन्य क्षेत्र में भी बिजली चोरी होती है। बड़ा बाजार, कुतुबखाना, आलमगिरीगंज में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती हैं। खुलेआम कटिया कनेक्शन लगाए जाते हैं।

लेकिन यहां बिजली विभाग की टीमों के छापे नहीं होते हैं। यहां के फीडर हाई लाइन लॉस में आते हैं। आलमगिरीगंज और शास्त्री मार्केट के व्यापारियों को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।