20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार : राहुल गांधी

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर गई। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार भयावह होता जा रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे। इस मसले पर सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए।

गौरतलब है कि देश में अब कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले कई दिनों में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं,जबकि कुल आंकड़ों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है। अबतक देश में इस महामारी के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।