राहुल गांधी पहुंचे कटरा, वैष्णो देवी की करेंगे पैदल यात्रा

National

(www.arya-tv.com) अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी गुरुवार से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। वह जम्मू-कश्मीर पहुंचकर सबसे पहले मां वैष्णो के दर्शन के लिए जा रहे हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां माता की पूजा करने आया हूं। मैं यहां पर किसी तरह की कोई भी राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता।

वहीं कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी माता के द्वार पर जाना चाहते हैं तो भाजपा को क्या ऐतराज है? मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।

बता दें कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी गुरुवार से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह दोपहर 12.20 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे थे जिसके बाद वह वहां से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकले।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पैदल तेज चलने में माहिर हैं। उनके इस जोश को देखते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से कई रिसीविंग समितियां बनाई गई हैं, जो यात्रा रूट पर विभिन्न बिंदुओं पर राहुल का स्वागत करेंगी। राहुल के साथ चलने के लिए कुछ युवा नेताओं को चिह्नित किया जा रहा है, जबकि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तेज चलने में माहिर न होने के कारण उन्हें यात्रा रूट पर अलग-अलग जगह पर मिलेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि माता वैष्णो देवी के भवन में जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर, रवींद्र शर्मा सहित अन्य लोग राहुल का स्वागत करेंगे। इसके लिए ये सभी लोग एडवांस में वीरवार को सुबह ही भवन के लिए निकल जाएंगे।
 
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा: जम्मू एयरपोर्ट पर हुआ राहुल गांधी का भव्य स्वागत, सीधे जाएंगे वैष्णो देवी, देखिए तस्वीरें

इनमें अधिकांश नेताओं का चापर से ऊपर पहुंचना प्रस्तावित है, लेकिन शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा सकता है। पार्टी की ओर से कटड़ा, अर्द्धकुंवारी, सांझीछत, भवन आदि बिंदुओं के लिए रिसीविंग समितियां बनाई गई हैं।

बताया जाता है कि राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर पैदल मार्ग से ही वापस नीचे आएंगे। यह उनकी श्रद्धा को भी दिखाता है कि वीवीआईपी होने के बावजूद वह पैदल ही भवन के लिए जा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के साथ अन्य लोगों से रूबरू हो सकते हैं।