(www.arya-tv.com) आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ की एलिजाबेथ तो सभी को याद होगी। एलिजाबेथ के किरदार को रशेल शैले ने निभाया था। अब 22 साल बाद एक बार फिर से रशेल शैले इंडियन प्रोडक्शन में वापसी कर रही हैं।
साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ आई थी। इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है।‘लगान’ के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।फिल्म में एलिजाबेथ का किरदार निभाने वाली अदाकारा रशेल शैले के काम को भी काफी पसंद किया गया था।हालांकि इस फिल्म के बाद वह किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई थीं।
अब लगान के 22 साल बाद रशेल शैले इंडियन प्रोड्क्शन ‘कोहरा’ से कमबैक कर रही हैं।‘कोहरा’ के मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। सीरीज में सच की खोज और राजनीति से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में बरुण सोबती, सुविंदर विक्की, वरुण बडोला, हरलीन सेठी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। कोहरा इन्वेस्टिगेशन ड्रामा पर बेस्ड है।
इस सीरीज तो पाताल लोक फेम सुदीप शर्मा ने लेखक गुंजीत चोपड़ा और दिग्गी सिसोदिया के साथ मिलकर तैयार किया है।हाल ही में सीरीज की कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर सुदीप शर्मा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने नए चेहरों को कास्ट किया। रशेल शैले की कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें एक यूके का एक्टर चाहिए था।
जिसके चलते उनके जहन में रशेल शैले का नाम आया। कोहरा की शूटिंग कोविड की थर्ड वेब के दौरान करनी थी। तो ऐसे में जरूरी था किसी ऐसे एक्टर का होना जिसे यहां की अच्छी-खासी समझ हो।डायरेक्टर के मुताबित सीरीज की शूटिंग करना मुश्किल रहा। क्योंकि उनके पास फिल्मों के लिए उतना बजट नहीं था। इसलिए वह किसी बड़े विदेशी सितारे को कास्ट नहीं कर सकते थे।
ऐसे में रशेल शैले ने पहले ‘लगान’ में काम किया हुआ था तो उनके लिए उतना मुश्किल नहीं होता। इसके अलावा सुदीप शर्मा ने रशेल शैले के काम की तारीफ भी की। बता दें, रशेल शैले हॉलीवुड फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं।