PVR INOX को 81.6 करोड़ का घाटा: ऐवरेज टिकट प्राइस 246 रुपए

# ## Business

(www.arya-tv.com)  मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने जून तिमाही में 81.6 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 53 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। खर्चों में 56% से ज्यादा की बढ़ोतरी के कारण ये घाटा दर्ज किया गया है। इस तिमाही में कंपनी का खर्च 1,437.70 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 917 करोड़ रुपए था।

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,304.9 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 981 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। वहीं PVR INOX ने तिमाही आधार पर टिकटों की बिक्री में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की है। फूड एंड बेवरेज की सेल्स में तिमाही दर तिमाही 22% की बढ़ोतरी हुई। Q1FY4 में ऐड इनकम Q4FY23 के समान ही रही है।

ऐवरेज टिकट प्राइस 246 रुपए रहा
PVR INOX का ऐवरेज टिकट प्राइस 246 रुपए रहा। तिमाही आधार पर यह 3% की ग्रोथ है। वहीं फूड एंड बेवरेज यानी खाने पीने की चीजों पर प्रति व्यक्ति औसत खर्च 130 रुपए रहा। क्रमिक आधार पर यह 9% की बढ़ोतरी है। कंपनी ने हाल ही में खाने-पीने के सामानों की कीमतों में 40% तक कटौती की थी। उसने 99 रुपए वाला फूड कॉम्बो भी पेश किया था।

5 प्रॉपर्टी में 31 स्क्रीन ऐड की
कंपनी ने तिमाही के दौरान 5 प्रॉपर्टी में 31 स्क्रीन ऐड की हैं। जुलाई तक PVR INOX के पास 114 शहरों के 361 सिनेमाघरों में 1,707 स्क्रीन थी। वहीं 1 अगस्त को कंपनी ने अपनी स्टॉक फायलिंग में बताया कि उसने पटना के केवी मॉल में 3 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स ओपन किया है। अब उसके पास भारत और श्रीलंका के 115 शहरों में 362 प्रॉपर्टीज पर 1710 स्क्रीन हो गई है।

हॉलीवुड फिल्मों का असाधारण प्रदर्शन
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि हॉलीवुड फिल्मों का असाधारण प्रदर्शन कंज्यूमर्स के थिएटर जाने के प्रति प्रेम में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। भारत में बार्बी और ओपेनहाइमर जैसी अपरंपरागत फिल्मों की ब्लॉकबस्टर सफलता स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं कि दर्शक यूनीक सिनेमा एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन का रुख करते हैं।