छोटा भाई काजू भी AIIMS में भर्ती, उन्हें राजू की हालत के बारे में नहीं बताया गया

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। 28 घंटे से ज्यादा हो गए। उनको होश नहीं आया है। वह वेंटीलेटर पर है। हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। CM योगी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से बात करके तबीयत का हाल जाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनकी सेहत की जानकारी ली। कहा, जरूरत पड़ने पर देश के अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर को उनके इलाज के लिए भेजा जाएगा।

तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद राजू श्रीवास्तव के रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच गए हैं। राजू श्रीवास्तव का बेटा सितार वादक आयुष्मान और फिल्म डायरेक्टर बेटी अंतरा भी एम्स पहुंच गई हैं। इधर, कानपुर में राजू के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। उनकी सेहत में सुधार के लिए मंदिरों में हवन-पूजन किया गया।एम्स में ही भर्ती हैं राजू के भाई, उनको जानकारी नहीं दी
राजू के भाई काजू श्रीवास्तव भी दिल्ली एम्स में ही एडमिट हैं। कान के नीचे गांठ का उनका ऑपरेशन किया गया है। 3 दिनों से वे वहां एडमिट हैं। लेकिन राजू की सेहत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। राजू का इलाज एम्स में ही सेकेंड फ्लोर स्थित कार्डियक यूनिट के ICU में चल रहा है। परिवार के 2 बेटों के हॉस्पिटल में एडमिट होने से पूरे परिवार में उदासी का माहौल है।

एंजियोप्लास्टी हुई, ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने कहा,” बुधवार शाम को डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा है। 26 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है।”

नारंग ने बताया कि, “राजू श्रीवास्तव दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात करने के लिए आए थे। उनकी मुलाकात का समय तय था। वो होटल में रुके थे। कमरे में कुछ देर रुकने के बाद बुधवार सुबह वे जिम करने चले गए। वहीं पर हार्ट अटैक आया।”

कानपुर के घर में लगा ताला, परिवार दिल्ली पहुंचा
राजू के कानपुर स्थित नयापुरवा में पैतृक निवास काका कोठी पर ताला लगा हुआ है। परिवार के सभी लोग बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए। राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, साले आशु श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल दिल्ली में हैं।

मोहल्ले के लोग भी राजू की तबीयत को लेकर चिंतित है। पड़ोस में रहने वाले राकेश ने बताया कि मार्च में बड़े भाई की बेटी की शादी में राजू कानपुर आए थे। कोविड काल में भी ज्यादातर वक्त उन्होंने घर में ही बिताया।

अन्नू अवस्थी बोले-पूरा शहर राजू के लिए परेशान है
कानपुर के कॉमेडियन और राजू के दोस्त अन्नू अवस्थी ने कहा,”पूरा शहर राजू की तबीयत को लेकर परेशान है। कोई मंदिर, कोई मस्जिद में प्रार्थना कर रहा हैं। भगवान उनकी रक्षा करे। वो जल्दी ठीक हो। हम परिवार के संपर्क में है। अभी जो अपडेट हमें मिला है, उसमें उनका हार्ट काम कर रहा है। पल्स चल रही है। अभी वो होश में नहीं आए हैं। यहीं चिंता की बात है।”

एक्टर व कॉमेडियन सुनील पाल ने भी वीडियो जारी कर जल्द उनके ठीक होने की कामना की है।