(AryaNews: Lko) : Hema singh
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘स्वच्छ ही सेवा’ का अभियान शुरू किया था, जो की 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला। स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए पुदुच्चेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी नाली साफ करने के लिए उतरे।
धोती पहन कर नारायणस्वामी नाली में उतरे और फावड़े से सफाई करने लगे। ये वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिससे लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/VNarayanasami/status/1046634021810130944
जब 71 वर्षीय नारायणस्वामी जिस वक्त नाली में उतरे उस वक्त कई लोग उनके पास खड़े थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की,उन्होंने कहा- ‘नारायणस्वामी जी, गौरव की बात है कि आप स्व्च्छ भारत के लिए आगे बढ़कर आए।’
वही एक यूजर ने लिखा की – नारायणस्वामी जी, आप जमीन से जुड़े नेता हैं।