हर दिन 56 पैदल चलने वाले यात्रियों की होती है मौत!

National

यातायात और सड़क हादसे में मरने वालो के बात की जाये तो  भारतीय सड़को पर  सबसे मौत होती है .  हर दिन औसतन 56 पैदल यात्री हादसों में मारे जाते हैं. साल 2014 में सड़क हादसों में 12,330 पैदल यात्री  मारे गए थे और  साल 2017 में संख्या बढ़कर 20457 हो गई.

Image result for Road accident in india

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोज़ाना 133 दोपहिया सवार और 10 साइकिल सवार भी हादसों में मारे जाते हैं, सड़क हादसों में सबसे ज़्यादा पैदल यात्रियों  की मौतें तमिलनाडु में हुई हैं.