पीएम के समक्ष पेश की गई वीडीए और नगर निगम की परियोजनाएं, जानिए किसको मिली स्वीकृति

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) लखनऊ में मंगलवार को पीएम के समक्ष नगर निगम व विकास प्राधिकरण की कई परियोजनाओं को पेश किया गया। पीएम मोदी की ओर से नए कमिश्नरी भवन को स्वीकृति दे दी गई। अब इसके बाद उसे आकार दिया जाएगा। इसके लिए अफसर सोमवार को लखनऊ पहुंचकर डेरा डाल दिए थे। वीडीए की ओर से एकीकृत कमिश्नरी कम्पाउंड व रोप -वे के बारे में जहां पीएम से चर्चा करके प्रजेंटेशन दिखाया गया। वहीं वाराणसी नगर निगम की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। इस स्टाल पर पीएम करीब चार से पांच मिनट का समय देकर कई परियोजनाओं को हरी झंडी दी। इसमें नगर निगम का मोबा एप भी है।

वहीं पीएम के प्रस्‍तावित आगमन को देखते हुए शहर में नई परियोजनाओं की संभावना सहित परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी नए सिरे से प्‍लान करने की तैयारियां परवान चढ़ रही हैं। उम्‍मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में परियोजनाओं को लेकर प्रशासन के स्‍तर पर भी निगरानी और जानकारी के साथ ही भौतिक सत्‍यापन शुरू कर दिया जाएगा और उसकी प्रगति के बारे में भी पीएमओ को अपडेट किया जाएगा।

एप की खासियत : इस एप की खासियत है कि जहां- जहां कूड़ा गाड़ी जाएगी उसके 50 मीटर के बाद वाले क्षेत्र में ग्रीन सिगनल दिखाई देने लगेगा और जिस इलाके में गाड़ी नहीं पहुंची रहेगी वहां रेड सिगनल दिखाएगा। अगर रेड है तो कूड़ा नहीं उठा है और ग्रिन है तो कूड़ा उठा है। यह कूड़ा गाड़ियों का लाइव लोकेशन बताएगा। बाद में इसके लिए हर 16वें घर पर एक सेंसर भी लगाने की तैयारी है जिससे जैसे ही उस घर के समक्ष कूड़ा गाड़ी जाएगी ग्रीन सिगनल का लोकेशन नगर निगम के शहीद उद्यान स्थित सिटी कमांड कंट्रोल में पहुंच जाएगा। यह मोबा एप वहीं से संचालित होगा। इससे कार्यालय बैठे यह जाना जा सकेगा कि किस क्षेत्र में कूड़ा उठान हुआ है।