प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट सपना आज हुआ पूरा, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर आज लोकार्पण

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना आज पूरा होने जा रहा है। जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोकार्पण करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का हमेशा से ही सपना रहा है कि उन्हें बाबा विश्वनाथ के लिए कुछ करना था। इस ड्रीम प्रोजेक्ट को तकरीबन 800 सौ करोड़ की लागत से और 2000 मजदूरों ने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया।

वहीं, यह कॉरिडोर 5 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट में करीब करीब 400 इमारतों के अधिग्रहण कर तैयार किया गया है। इमारतों के अधिग्रहण में कई चुनौतियों भी सामने आई, लेकिन विवादित जमीनों का अधिकग्रहण इस तरिके के साथ किया गया कि कोर्ट का चक्रर ना लगाना पढ़े। ऐसी ही कई चुनौतियों का सामने करते हुए इस प्रोजेक्ट को 2 साल 9 माह में पूरा किया गया।

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भी है। इस जयोतिर्लिंग की मान्यता है कि भगवान शिव ने कैलाश छोड़ने के बाद अपना स्थाई निवास स्थान गंगा नदी के तट पर बनाया था। इस मंदिर का जीर्णोद्धार राजा हरिशचंद्र ने 11वीं ईसा पूरा कराया था और बाद में स्रमाट विक्रमादित्य ने जीर्णोद्धार कराया।

मोहम्मद गोरी से देकर शाहजहां ने इस मंदिर तोड़ा और लुटा। सन् 1194 में मोहम्मद गोरी ने, 1447 में जौनपुर के सुल्तान महमूद शाह ने और 1632 में शाहजहां ने तोड़ा। शाहजहां ने विश्वनाथ जोतिर्लिंग के आस पास बने 63 मंदिरों को तोड़वा दिया था। लेकिन हिंदुओं के विरोध के चलते आज भागवान शिव 12 जोतिर्लिंगों में से एक विश्वनाथ जोतिर्लिंग सुरक्षित है।

प्रधानमंत्री आज इस कॉरिडोर का लोकार्पण कर और गंगा आरती में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरा पूरे तारिके के साथ सुरक्षा के इतंजाम किए गये हैं साथ में जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के लिए तैयार है।