मीरजापुर में इस तारीख को आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाएंगे विंध्‍यधाम

Varanasi Zone

मीरजापुर (www.arya-tv.com) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 14 मार्च को सेवा कुंज आश्रम सोनभद्र से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बजे अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह दोपहर 1.10 बजे राजकीय गेस्ट हाउस अष्टभुजा पहुंचेंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति यहां से 1.45 बजे निकलकर 1.55 बजे विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वह मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर घूमेंगे। इसके बाद यहां से शाम 4.30 बजे निकलकर अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पहुंचेंगे और 4.50 बजे हेडीकाप्टर से वाराणसी के लिए निकल जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 मार्च को सोनभद्र से हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 12.15 बजे पर अष्टभुजा पहाड़ी ङ्क्षवध्याचल मीरजापुर के लिए रवाना होंगे।

1.25 बजे पर राजकीय अतिथिगृह पहुंचेंगे। इसके बाद तीन बजकर 55 मिनट पर ङ्क्षवध्याचल मंदिर कार से रवाना होंगे। चार से साढ़े चार बजे तक मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेेंगे। 4.40 बजे पर अष्टभुजा हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रपति के काफिले में लगाई गई 27 गाडिय़ां

विंध्याचल में 14 मार्च को आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कार्यक्रम में लगभग 27 गाडिय़ां लगाई गई है। इसमें अधिकारी से लेकर अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

13 मार्च को गाडिय़ों का रिहर्सल होगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ भी किया जाएगा। वाहनों को लगाने की जिम्मेदारी एसआई एमटी उपेंद्र नाथ सिंह को दी गई है। ये सभी वाहन 14 को दस बजे से पहले विंध्याचल के लिए रवाना हो जाएंगी।

स्पेशल कमांडो के अलावा प्रदेश के 1500 पुलिस कर्मी के घेरे में रहेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के आवगमन को देखते हुए जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। स्पेशल कमांडो व एसपीजी के अलावा प्रदेश की 1500 पुलिस की सुरक्षा के घेरे में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रहेंगे। उनकी सुरक्षा की निगरानी प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, सहारनपुर व मीरजापुर के छह एसपी, 11 एएसपी, 23 सीओ करेंगे।

इसके अलावा मीरजापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, अलीगढ़, रायबरेली, बरेली आदि जिलों से आए 48 इंस्पेक्टर, 179 सबइंस्पेक्टर, छह महिला एसआइ व एक हजार आरक्षी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।

14 मार्च को जिले में आ रहे देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कार्यक्रम को देखते हुए विंध्याचल में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। रास्तों में पडऩे वाले हर घर पर पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

मकान में रहने वाले परिवार के सदस्य अपने घर में रहेंगे। सभी से सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इनके पूरे कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जाएगी। इसके लिए जगह जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं। अष्टभुजा से लेकर विंध्याचल तक बैरिकेडिंग किया गया है। उनके आगमन से लेकर जाने तक किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।