11 सितंबर को राष्ट्र​पति आ सकते है प्रयागराज, कई कार्यक्रमों में हो सकते हैं शा​मिल

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 11 सितंबर को प्रयागराज आ सकते हैैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक हलके में चहल-पहल शुरू हो गई है। हालांकि अभी किसी भी अधिकारी ने राष्‍ट्रपति के आगमन की पुष्टि नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि राष्‍ट्रपति प्रयागराज के दो स्‍थानों पर शिलान्‍यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आ सकते हैं।

झलवा में ला यूनिवर्सिटी का शिलान्‍यास राष्‍ट्रपति कर सकते हैं
दरअसल प्रयागराज शहर के झलवा में ला यूनिवर्सिटी बननी है। उसका शिलान्यास करने के लिए राष्ट्रपति यहां आ सकते हैं। ला यूनिवर्सिटी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भी स्वीकृति मिल चुकी है। उसके लिए कुछ बजट भी जारी हो चुका है। यूनिवर्सिटी के लिए जमीन भी पहले से चिह्नित हो चुकी है। अब उसके शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति के आने की संभावना है।

हाई कोर्ट वकीलों के चैंबर व पार्किंग को बनने वाली इमारत का शिलान्‍यास कर सकते हैं
इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकीलों के चैंबर और पार्किंग के लिए बनने वाली 12 मंजिला इमारत का भी शिलान्यास होना है। इस इमारत का शिलान्‍यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द कर सकते हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट में जहां पर इस 12 मंजिला इमारत को बनाया जाना है, उसके आसपास का आवासीय परिसर खाली करवाकर उसे गिराने का काम भी शुरू हो गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द के आने की संभावना को देखते हुए प्रयागराज के प्रशासनिक अफसरों ने सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि अभी उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है। राष्‍ट्रपति के आने की तिथि निश्चित होने पर तैयारी तेज हो जाएगी।