जी-20 को लेकर आगरा में तैयारी:वीआईपी रूट पर चल रही साज सज्जा, ताजमहल देखने आ सकते हैं डेलीगेट्स

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब आगरा में फिर से जी-20 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। खेरिया एयरपोर्ट से सेल्फी प्वाइंट तक वीआईपी रोड को सजाया संवारा जा रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 समिट में शामिल होने आ रहे डेलीगेट्स ताजमहल देखने आ सकते है। इसको लेकर भी प्रशासन तैयारी में जुटा है। यहां पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मलेन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि आ रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा की चाक चौबंद किए गए हैं। वहीं, इसको लेकर आगरा में भी असर दिख रहा है। आगरा में फरवरी माह में जी-20 का डेलीगेशन आया था। उस समय खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक का रास्ते को सजाया गया था। अब एक बार फिर से ये तैयारी चल रही हैं। पेड़ों पर पेटिंग की जा रही है। डिवाइडर पर रंग रोगन किया जा रहा है।

वहीं, सड़क किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट पर भी सजावट की जा रही है। वॉल पेटिंग की जा रही है। खेरिया के पास लगे झंडों को बदला गया है। माना जा रहा है कि जी-20 में आने वाले डेलीगेट्स ताजमहल का दीदार करने आ सकते हैं। ऐसे में उनके स्वागत के लिए फिर से तैयारी चल रही है। हालांकि प्रशासन के पास अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

सुरक्षा भी चाक चौबंद
दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर आगरा में भी हाई अलर्ट है। ताजमहल, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों मे चेकिंग की जा रही है। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

आगरा में बढ़ सकते हैं पर्यटक
जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में कड़ी सुरक्षा और प्रतिबंध होने के चलते पर्यटकों का रुख आगरा की तरफ हो सकता है। रेलवे ने दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनों को 9 व 10 सितंबर के लिए निरस्त किया है। ऐसे में पर्यटक दिल्ली की बजाए आगरा आ सकते हैं।