गर्भवती महिला कोरोना की चपेट में, जीआरपी का जवान निकला पॉजिटिव

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) लॉकडाउन में कुछ छूट तो मिल गई है पर कोरोना वायरस की जफतार भी तेज हो गई है, राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस की गती और तेज हाती जा रही है। मंगलवार को बांसमंडी निवासी एक गर्भवती और चारबाग स्टेशन पर तैनात एक जीआरपी के जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई।

ऐसे में राजधानी में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गई है। वहीं, जिले में पहली बार एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव। मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। उधर, चार मुंबई, सात दिल्ली से आए थे, जबकि पांच रैडम जांच में पकड़ में आए हैं। सभी प्रवासी हैं, जोकि क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद थे मलिहामउ स्थित कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 78 पहुंची है। अब तक 19 स्वस्थ हो चुके हैं।

राजधानी स्थित जगत नारायण रोड स्थित सिल्वर जुबली बीएमसी में गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती हुई थी। उसका नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ के निर्देश पर सिल्वर जुबली के बीएमसी को बंद कर दिया गयाा। सैनिटाइज कराने के बाद अब यह अस्पताल खोला जाएगा। वहीं, महिला को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उसका प्रसव भी वहीं कराया जाएगा। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिला के संपर्क में आए संबंधित अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने को कहा गया है। क्रॉस जांच में भी गर्भवती के कोरोना संक्रमित निकलने पर परिवारजन की भी जांच की जाएगी।

24 मई को चारबाग स्टेशन पर संक्रमित मिले एक जवान के बाद अब तक कुल 28 जवान संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को जीआरपी ऑफिस में तैनात एक अन्य जवान की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, जीआरपी लाइन के कुछ हिस्से को सील करने का निर्देश एहतियात के तौर पर दे दिया गया है।सॢवलांस के आधार पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से 243 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजा है। चिकन मंडी, खटीकाना, मौलवीगंज, तकिया, बारूदखाना, मकबरा गोलागंज, पीर जलील खटकाना समेत अन्य इलाकों में जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना के लक्षण वाले संदिग्धों को चिह्नित करने में 46 टीमें लगाई गई हैं।

राजधानी के सिविल अस्पताल में मंगलवार को आठ वर्षीय एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। इनमें एक 16 वर्षीय किशोरी भी है। सिकंदरबाग निवासी आठ वर्षीय अल्का अस्पताल में ब्रॉट डेड लाई गई थी। वहीं, आलमबाग निवासी प्रिया को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर भर्ती किया गया था। मंगलवार तड़के ही उसकी मौत हो गई। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि बच्ची की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी। जबकि किशोरी की बाद में मौत हुई है। दोनों का ही नमूना लेकर कोरोना जांच को भेज दिया गया है। फिलहाल कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दोनों शवों को मॉच्र्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। यदि जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो शव परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।