अनोखा पार्क! यहां बच्चों को खेलकूद नहीं बल्कि सिखाए जाते हैं ट्रैफिक के नियम, हाइवे, स्टेशन समेत सारे प्वाइंट हैं बने

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) पार्क का जब भी नाम लिया जाता है. तो हर किसी की जुबान पर खेल कूद की गतिविधियां याद आती है. पार्क में विभिन्न झूले होंगे और बच्चे खेल कूद कर इंज्वॉय कर सकेंगे. लेकिन मेरठ के डीएन इंटर कॉलेज में एक ऐसा आदर्श पार्क बना हुआ है. जहां खेल कूद नहीं बल्कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया जाता है. दरअसल मेरठ प्रशासन और मिशिका एजुकेशन सोसाइटी के माध्यम में इस आदर्श ट्रैफिक निर्माण किया गया है. जिसमें हाईवे, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रकार की सभी गतिविधियों को एक ही स्थान पर दर्शाया गया है.

मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस पार्क के माध्यम से जहां स्कूली छात्र छात्राओं को ट्रैफिक के सभी नियमों के बारे में बताया जाता है. वहीं टेंपो चालक रिक्शा चालक सहित अन्य चालकों को भी यहां पर विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि जो दुर्घटनाएं होती है वह ना हो. सभी ट्रैफिक नियमों के बारे में जान सके.

हर तरह के प्वाइंट है मौजूद
पार्क की खासियत की बात की जाए आप जब हाईवे पर चलते हैं. हाईवे पर चलते समय गांव के समय कौन सी सड़क मुड़ रही है. उसके लिए क्या विशेष बिंदु होते हैं. अगर कोहरा हो रहा है तो किस तरीके से गाड़ियां चलाई जाएगी. मुख्य मार्ग से कितनी दूर गाड़ी खड़ी करनी है. सड़क सुरक्षा को लेकर कौन-कौन से कानून बनाए गए हैं. उन सभी के बारे में विशेष रूप से पोस्टर भी लगाए गए हैं. सुनील कुमार शर्मा का तो यह भी दावा है कि प्राइवेट संस्था के माध्यम से सरकारी इंटर कॉलेज में इस तरह का जो यह पार्क है. भारत का पहला पार्क है. इसके बाद मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में भी इस तरह के पार्क बनाए गए हैं गए हैं. जो कि पुलिस लाइन में है.