बलिया में पोलिंग बूथों पर होंगे स्थायी रैंप, मतदाताओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं, जानें पूरी जानकारी

Varanasi Zone

बलिया (www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। पोलिंग बूथों पर दिव्यांग, महिला व बुजुर्ग मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। 17 ब्लाक के 940 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 3919 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

इन सभी पर बिजली, रैंप, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को हर हाल में पूरा करना है। चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर कमरे के सामने रैंप बनाने का निर्देश दिया है। बूथों पर मतदाताओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। इसमें रैंप के बारे में अवश्य रूप से जानकारी देनी थी। प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएसए समेत अन्य संबंधित विभाग को पत्र लिखकर स्थायी रैंप बनाने का निर्देश दिया है।

क्‍या बोले अधिकारी

पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हर बूथ पर दिव्यांग, महिला व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए स्थायी रैंप बनाने के संबंध में पत्र लिखा गया है।

 चुनाव मैदान से नहीं हटने पर हत्या की धमकी

बैरिया: जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले युवक को जान से मारने की धमकी मोबाइल पर मिली है। इस संबंध में युवक ने रविवार को थाने में तहरीर दी है। दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा निवासी त्रिवेणी सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को घोषणा किए। इसके बाद क्षेत्र में गांव-गांव जनसंपर्क शुरू कर दिए। इसी बीच उनके मोबाइल पर चुनाव मैदान से हटने की चेतावनी किसी ने दी। साथ ही नहीं हटने पर जान से मार देने की धमकी मिली।