दबिश देने गई पुलिस पर डंडों से हमला, इंस्पेक्टर घायल:मेरठ में लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के सरुरपुर में देर रात दबिश देने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने दबिश देने आए पुलिसकर्मियों पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में इंस्पेक्टर क्राइम बृजकिशोर सहित पीआरवी के 2 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर के सिर में डंडा लगने से सिर फूट गया है। घायलों को फौरन सीएचसी में भर्ती कराया गया।

गाड़ी के आगे लेट गईं महिलाएं
सरधना पुलिस शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे पुलिस सरुरपुर के हर्रा में दबिश देने पहुंची थी। पुलिस को लूट के आरोपी काला पुत्र कय्यूम के गांव में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रजकिशोर अपने साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देखकर गांव के लोग एकजुट हो गए। पुलिस ने काला को उसके घर से अरेस्ट कर लेकर ले जाने लगी तो महिलाएं पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गईं। महिलाओं को रास्ते से हटाने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी से बाहर निकले तब कुछ अन्य महिलाओ,ं भीड़ ने पुलिसवालों पर पीछे से लाठी से हमला कर दिया।

गाड़ी से उतरे पुलिसवालों पर पीछे से किया हमला
हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। मौका पाकर बदमाश पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। हमले में इंस्पेक्टर क्राइम बृजकिशोर व पीआरवी के जवान घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अन्य पुलिसवालों और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सीएचसी ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। हर्रा में सरधना सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सरूरपुर थाने में पुलिस की तरफ से मुकदमा लिखा जा रहा है। रात को हमले के कारण पुलिस किसी को हिरासत में नहीं ले पाई है। सीओ शिव प्रताप सिंह ने कहा कि मामले में लेंगे सख्त एक्शन, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि देर रात हर्रा में दबिश के दौरान पुलिस कर्मियों को भीड़ ने डंडा मार दिया। लूट में वांछित अपराधी को पकड़ने पुलिस गई थी। हमले में इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल के चोटें आई हैं।