बाजार में शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए पुलिस ने किया दिनभर भागदौड़

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) बाजार में शारीरिक दूरी बनाने और सम-विषम पैटर्न पर व्यापारियों को रजामंद करने के लिए पुलिस दिनभर दौड़भाग करती रही। सक्रियता इसलिए भी थी क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश जारी होने के बाद डीएम नितीश कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।

दिनभर बाजार की सरगर्मी से इतर शाम को एसएसपी शैलेश पांडेय खुद सड़क पर उतरे।भ्रमण करने के दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत भी की। वहीं व्यापारियों के साथ होने वाली वर्चुअल बैठक को डीएम नितीश कुमार को स्थगित करना पड़ा।

क्योंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से उन्हें व्यवस्था को बनाने का मुक्कमल समय मिल रहा है। अब शनिवार को व्यापारियों के साथ वार्ता होने की संभावना है।हाईकोर्ट के आदेश के बाद बरेली के बाजार को सम-विषम आधार पर खोला जाना है।

गुरुवार को डीएम ने सभी एसपी, क्षेत्राधिकारी, मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी निरीक्षक को भीड़भाड़ वाले बाजारों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। व्यस्त बाजार चिन्हित किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ वाले बाजार कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, किला मंडी, बड़ा बाजार, साहूकारा, श्यामगंज, बांसमंडी आदि हैं। पुलिस के अफसर मान रहे हैं यहां शारीरिक दूरी का पालन कराना मुश्किल है।

डीएम नितीश कुमार व्यापारियों के साथ मंथन करने के बाद नई व्यवस्था लागू कर रहे हैं। जिसका असर सोमवार से दिखेगा, क्योंकि शनिवार और रविवार बाजार बंद होता है।सम विषम से इतर, किला पुलिस ने मंडी और बाजार में सड़क पर खड़े होने वाले ठेलों को गलियाें के अंदर ही सामान बेचने की हिदायत दी है।

यहां व्यस्त बाजार होने से इन्हें हटाया गया है। शुक्रवार को हुई कार्रवाई में मास्क नहीं लगाने वाले, दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर केस दर्ज किये गए।