रईसजादों की तलाश में जुटी पुलिस:लखनऊ में दो मजदूर को रौंदने वाले आरोपी की हुई पहचान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) महानगर के पेपर मिल कालोनी में बुधवार देर रात स्मार्ट सिटी के तहत टाइल्स लगा रहे दो मजदूरों को थार गाड़ी ने रौंदने वाले थार मालिक की पहचान हो गई है। थार स्वामी का नाम नमन तोमर है जो महानगर के सेक्टर- ए का रहने वाला है। डीजीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

क्या था पूरा मामला

पेपर मिल कालोनी में बुधवार रात स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य में निशातगंज आठवीं गली निवासी मजदूर सुरेंद्र कुमार (25) पुत्र मुन्नीलाल व डि़वहवापर लालगंज रायबरेली निवासी संदीप (28) पुत्र राजीव के साथ टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार थार सवार दो युवकों ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं कार सवार मौके पर गाड़़ी छोड़कर भाग गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामासेंटर में भर्ती कराया‚ जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इससे नाराज सुरेन्द्र के परिजनों ने निशातगंज चौकी बाहर शव रखकर सड़़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शन कर रही सुरेन्द्र की पत्नी अमृता ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग करने लगे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी महानगर जया शांडिल्य मौके पर पहुंची और लोगों को आर्थिक मदद दिलाने व चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया‚ जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

एसीपी महानगर का कहना है कि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है‚ जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं‚ सुरेंद्र की मौत के बाद से पत्नी अमृता का रो–रोकर बुरा हाल है। अमृता दुधमुही बेटी लाडो और मासूम बेटा सक्षम है।

थार पर नहीं लगा था नंबर प्लेटः प्रदर्शन के दौरान अनूप पाण्डे़य ने बताया कि घटना के दौरान थार चालक और उस पर सवार रईशजादे गाड़ी छोड़कर भाग निकले‚ थार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि थार को कब्जे में ले लिया गया है। चेचिंस और इंजन नंबर के आधार पर थार मालिक और चालक के विषय में जानकारी की जा रही है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।