Police Encounter Kaushambi: महिला से दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार मुश्ताक को मुठभेड़ में लगी गोली

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) कौशांबी जनपद में पिछले दिनों घर के भीतर महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात अंजाम देकर फरार अपराधी मुश्ताक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पश्चिम शरीरा के कटरी गांव के यमुना कछार में मुठभेड़ के दौरान मुश्ताक के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। मौके पर पुलिस को अवैध हथियार और कारतूस मिले। इस घटना में शामिल बाकी दो अपराधियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करारी इलाके का मुश्ताक फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

गोली लगने से घायल मुश्ताक को पुलिस उठाकर जिला अस्पताल ले गई। सीओ मंझनपुर केजी सिंह के नेतृत्व में हुए पुलिस एनकाउंटर के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद से पुलिस की कई टीम मुश्ताक की तलाश में लगी थी। वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। गुरुवार सुबह पुलिस को खबर मिली कि वह पश्चिम शरीरा के कटरी में छिपा है तो उसे घेर लिया गया। पुलिस को देखकर वह गोली चलाकर भागने लगा तो बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी।

बहरहाल दोनों आरोपितों को जेल भेजवाने के बाद पुलिस मुश्ताक की तलाश कर रही थी। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुखबिर की सूचना पर सीओ मंझनपुर डा. कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पश्चिम शरीरा के कटरी गांव के समीप मुश्ताक की घेराबंदी कर ली। सीओ के मुताबिक मुश्ताक ने पुलिस पर तमंचे से कई राउंड फायर भी किया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान मुश्ताक के दोनों पैर में गोली लगी और बचते -बचाते पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।