मेरठ में डुप्लीकेट मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी:लाखों के डुप्लीकेट मसाले बरामद

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में वर्षों से चल रही डुप्लीकेट मसाले बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। फैक्ट्री में 20 से ज्यादा नामी कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री से लाखों रुपए के डुप्लीकेट मसाले बरामद करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।लिसाड़ी गेट के किदवई नगर में करीब 2 वर्षों से नामचीन कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे। सोमवार देर रात्रि मुखबिर द्वारा एसओजी को फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। उसके बाद एसओजी ने लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फैक्ट्री में 20 से ज्यादा नामचीन कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे।

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक आसिफ और उसके भाई नवाब को हिरासत में लेकर पेकिंग का कार्य करने वाले तीन नाबालिग बच्चों को भी पकड़ लिया। करीब 1 लाख रुपए के नकली मसाले और नामचीन कंपनियों के डब्बे व रैपर बरामद कर लिए। एसओजी प्रभारी ने बताया कि आसिफ और नवाब मसालों में घटिया प्रकार की सामग्री मिलाकर देश के करीब करीब सभी शहरों में सप्लाई कर मोटी रकम कमा रहे थे। आरोपियों के पास किसी प्रकार का लाइसेंस भी मौजूद नहीं था

हालांकि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी आसिफ और नवाब ने करीब 2 वर्ष पूर्व मकान के अंदर ही फैक्ट्री बनाकर डुप्लीकेट मसाले बनाने शुरू किए थे। मसालों को आरोपी देश के अन्य प्रदेशों में नामचीन कंपनियों के लेबल और डब्बे लगाकर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 2 वर्षों में करोड़ों रुपए कमाकर मोटी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी।