बीएचयू में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों ने बताई ये बात

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) बीएचयू कैंपस खोलने की मांग पर धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को सिंह द्वार पर आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाने के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। उसके बाद पुलिस ने जबरन छात्रों को घसीटकर गाड़ी में बैठाया और फिर थाने भेज दिया।

पुलिस ने धरना स्थल से बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आशुतोष कुमार, अविनाश, सुमित, अनुपम और पवन को गिरफ्तार किया है, जबकि धरना स्थल पर मौजूद अन्य छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने सिंह द्वार से छात्रों की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग भी हटा दी। पुलिस की कार्यवाही के बाद छात्रों में नाराजगी है। एहतियातन  कैंपस के बाहर पुलिस और पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं।

बता दें कि कैम्पस में फिर से सामान्य तौर से पठन-पाठन के शुरू करने की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। 5 दिसम्बर को सबसे पहले छात्रों ने कैम्पस खोलने की मांग को लेकर वीसी आवास के सामने आंदोलन किया था।

वीसी ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें कैम्पस खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी जनवरी में कैम्सप नहीं खुला तो छात्र फिर आंदोलन करने लगे।  इसके बाद विश्ववविद्यालय प्रशासन ने बैठक कर चरणबद्ध ढंग से 22 फरवरी से कैम्पस खोलने की बात कही थी।