अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए टीम गठित:लोगों से 112 पर सूचना देने की अपील

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में पुलिस और महिला कल्याण विभाग ने अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए प्लान तैयार किया है। डीएम के निर्देश पर इसके लिए टीमें भी गठित की गई हैं। जिसमें कहा गया है कि शहर में बाल विवाह की सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंचकर कार्रवाई करेगी। जिससे बाल विवाह को रुकवाया जा सके।

23 अप्रैल को है अक्षय तृतीया

23 अप्रैल को ‘अक्षय तृतीया’ का पर्व है। इस दिन सबसे शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बताया गया है कि कि इस शुभ दिन के अवसर पर समाज में व्याप्त कुरीतियों के आधार पर वर्तमान में भी बाल विवाह होने की सूचना मिलती है। जिनकी रोकथाम के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 बनाया गया है।

डीएम बरेली शिवाकान्त द्विवेदी ने ‘अक्षय तृतीया’ के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह पर निगरानी बनाये रखने तथा उन्हें रोकने हेतु जनपद के थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, 112 -आपात सेवाएं, ग्राम प्रधानों, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए हैं की बाल विवाह हर हाल में राेके जाएं। जो भी कानून का उलंघन करता मिले उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाए

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिए कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना आती है तो डायल 112 और थाना पुलिस पहुंचे। सम्बंधित जानकारी प्रशासन को दी जाए। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से सम्बन्धित सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में अक्षय तृतीया के अवसर बाल विवाह की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष निगरानी की जाये, जिससे कि जनपद में होने वाले बाल विवाहों को रूकवाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की है।