कानुपर में जुमे के नमाज से पहले ड्रोन से निगरानी, संवेदनशील इलाकों पर है पुलिस की नजर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) देश में सीएए के नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद से अलर्ट जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद पहली जुमे की नमाज को देखते हुए अब पुलिस एक्टिव है. शहर की सड़कों पर पुलिस के कई फोर्स किसी अनहोनी को रोकने के लिए उतरी है. हाल ही में जारी हुए नए कानून को देखते हुए इसका विरोध या माहौल खराब करने की कोशिश भी हो सकती है. प्रशासन सकुशल नमाज अदा करना चाहता है और शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है.

2019 से CAA को लागू करने की कवायद अब जाकर 2024 में पूरी हुई है. लेकिन चुनाव से पहले जारी हुए नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सजग है. किसी भी तरह को कोई सौहार्द खराब होने की संभावना को नजर में रख कर सरकार ने सभी जगह अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर अब कानपुर पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है. नमाज से पहले ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस प्रशासन निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद लेगा. साथ ही शहर के कई संवेदनशील इलाकों को चिन्हित भी किया गया है.

शहर में 13 स्पॉट किए गए चिन्हित
पुलिस ने शहर के 13 ऐसे स्पॉट को चिन्हित किया है. जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर निकलकर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं इस के चलते जेसीपी हरीश चंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुरक्षा और सौहार्द को मद्देनजर रखते हुए एलआईयू भी लगाई गई है और पूरे शहर में पीएसी, पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान में तैनात है. किसी भी तरह को संदिग्ध गतिविधि पर कार्यवाही को तैयार है. शहर के अधिकारी ड्रोन से कई इलाकों की निगरानी कर रहे हैं इसके साथ साइबर की टीम भी अपना काम सोशल मीडिया पर कर रही है.