बरेली(www.arya-tv.com) 300 बेड अस्पताल में नौकरी के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो हुआ है। कोतवाली पुलिस की विवेचना से नाराज पीड़ित बृहस्पतिवार को एसएसपी से मिले और विवेचक की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था जानबूझकर आरोपियों को सहूलियत दी जा रही है।
तीन बेड अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने करीब 50 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की थी। उन्हें पांच-पांच लाख रुपये में नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था। नौकरी से पहले तीन-तीन लाख रुपये लोगों से ले लिए गए। इतना ही नहीं ठगों ने उनका जिला अस्पताल में मेडिकल तक करा दिया।
पीड़ितों ने बताया कि नौकरी के नाम पर जिला अस्पताल का बाबू कुलदीप शर्मा, कर्मचारी ताहिर, बॉबी, विकास यादव ने तीन-तीन लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए थे। भंडाफोड़ होने पर एक फरवरी को एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।