लोकसभा में भारत रत्न अटर बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का पीएम मोदी करेंगे अनावरण

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की लोकभवन में स्थापित प्रतिमा का अनावरण होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल भूजल योजना की शुरुआत की.दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत के दो रत्नों अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है।

मनाली के पास एक गांव में आज हवन हो रहा है। जब मैं हिमाचल में रहता था तो अटल जी मनाली आते थे, तब अटल जी ने इस टनल पर काम करना शुरू किया था। तब मैंने नहीं सोचा था कि अटलजी के सपने को उनके नाम से ही जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री बोले कि करगिल के युद्ध के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इस टनल का उपयोग काफी महत्वपूर्ण है। लेह-लद्दाख और करगिल का भी भाग्य इस टनल से बदल जाएगा।

पानी के मुद्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी ने काफी काम किया था। मोदी पूरा कर रहे हैं अटल जी का सपना: राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां बताया कि 1996 में विश्वास मत का प्रस्ताव जब संसद में आया, तब जो अटलजी ने कहा था कि आजादी को 50 साल होने आए हैं, हम जयंती मनाने जा रहे हैं। आज देश की स्थिति क्या है, कई देश हमसे आगे बढ़ गए हैं।

जो देश हमारे बाद जन्मे थे, वो भी आगे बढ़ रहे हैं राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में उन गांव का उल्लेख है, जहां पीने का पानी नहीं है। रक्षा मंत्री बोले कि अटल जी ने जो चिंताएं व्यक्त की थी, उन्हें हमारी सरकार पूरा कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लिया कार्यक्रम में हिस्सा…इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था का काफी हिस्सा भूजल पर निर्भर रहता है। भूजल का खूब दोहन हुआ है, लेकिन इसका पोषण नहीं हो पाया है।

पीएम मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार इसको बचाने के लिए काम कर रही है। रक्षा मंत्री ने बताया कि रोहतांग टनल को बनाना अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, उसका काम पूरा हो चुका है जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस टनल का राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्व है। अब इस टनल को अटल टनल के नाम से जाना जाएगा।