मन की बात में बोले मोदी, आपकी असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं

# ## Health /Sanitation International National

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि लॉक डाउन आपके बचाव के लिए है। फिर भी जिसको इससे असुविधा हुई है उसके लिए में क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में हमें जीतना है। आपको बता दें कि लॉक डाउन के बाद पीएम ने पहली बार मन की बात की।

और क्या बोले पीएम मोदी

नियम तोड़ने वाले जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

कोरोना जीवन और मृत्यु के बीच लड़ाई।

कोरोना ने पूरी दुनिया को कैद कर लिया।

कोरोना की वजह से कड़ा फैसला लिया गया।

आरोग्य ही सबसे बड़ा भाग्य है।

कोरोना से जंग जीत कर बाहर आये आगरा के अशोक से पीएम ने बातचीत की।

लॉक डाउन तोड़ा तो कोरोना से बचना मुश्किल। यह आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाव, इमोशनल डिस्टेंसिंग नहीं।

नियमों का पालन करोगे तो देश बच जाएगा।

हमें कोरोना से जंग जितनी है और हम जीतेंगे।