पीएम मोदी ने बौद्ध धर्म के गुरु दलाई को उनके 88 जन्मदिन पर दी बधाई

National

(www.arya-tv.com) बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का 88वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की है।

पीएम मोदी ने दलाई लामा को फोन भी किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का 88वां जन्मदिन है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। पीएम मोदी ने दलाई लामा को फोन भी किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

दलाई लामा बौद्ध धर्म के 14वें धर्म गुरु हैं।उनके जन्मदिन को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इस दौरान उन्होंने केक काटा और लोगों के साथ भारतीय राष्ट्रीय गाने भी गाए।

इस दौरान बौधगया स्थित तिब्बती मंदिर में खास पूजा अर्चना भी की गई वहीं बोधगया महाबौधि मंदिर में भी उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की ।

दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर में हुआ वह 6 दशकों से भारत के अतिथि हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई ।

इस दौरान बौद्ध भिक्षु उनकी लंबी उम्र की कामना करते नजर आए इस मौके पर कई हस्तियों ने शिरकत की दलाई लामा ने तमाम महमानों की मौजूदगी में केक काटा।

साल 1959 में दलाई लामा तिब्बत छोड़कर भारत आ गए और तभी से यहीं रह रहे हैं। 17 मार्च 1959 को दलाई लामा तिब्बत की राजधानी ल्हासा से पैदल ही भारत के लिए चल पड़े थे।

उन्हें भारत की सीमा पार करने में महज 15 दिन का समय लगा दलाई लामा चीन की नजरों से बचते बचाते भारत के लिए निकले थे।

इसलिए उन्हें केवल रात को ही सफर करना पड़ता था काफी कठिनाइयों का सामना करने के बाद दलाई लामा भारत पहुंचे।