Petrol Diesel Price Today: बरेली में 100 से नीचे आया पेट्रोल, डीजल भी सात रुपये हुआ सस्‍ता, जानिए आज का भाव

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती से उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार के इस कदम से पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी कमी हुई है। जिले में पेट्रोल 8.68 रुपये और डीजल 7.07 रुपये सस्‍ता हो गया है। इसे पेट्रोल का भाव 96.67 और डीजल का भाव 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया। एक साथ पेट्रो कीमतों में गिरावट से उपभोक्‍ताओं को काफी राहत मिली हैै। इससे पहले शनिवार को जिले में पेट्रोल 105.35 रुपये और डीजल 96.92 रुपये प्रति लीटर था। डेढ़ माह बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है और यह बदलाव उपभोक्‍ताओं के पक्ष में हुआ है।

जिले में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हुई थी जो लगातार 15 दिन तक चली। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के चलते महंगाई भी बढ़ रही थी। इस दौरान पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोतरी होने से मालाभाड़ा भी बढ़ गया, जिसे अन्‍य चीजें भी महंगी हो गईं। हालांकि, अब एक साथ इतनी बड़ी राहत से उपभोक्‍ताओं के चेहरे खिल गए हैं।

उज्‍ज्‍वला योजना के सिलिंडर पर भी छूट: सरकार ने उज्‍ज्‍वला योजना के तहत वितरित किए गए गैस सिलिंडरों पर भी सब्सिडी देने का एलान किया है। सरकार अब उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलिंडरों पर 200 रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से सब्सिडी देेगी। इससे उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों को काफी राहत मिली है।