अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति सरकारी योजनाओं का हर हाल में लाभ दिलाया जाए : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow
  • विकास व निर्माण कार्यों में गति लाई जाए।
  • सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना ही चाहिए।
  • सरकारी परिसम्पत्तियों से अवैध कब्जे हटवाये जांय।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद बिजनौर के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यांं की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण मानक एंव गुणवत्ता के आधार पर संचालित करें और कोई भी पात्र व्यक्ति जनहित की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मूल मंशा है कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पहुंचे और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित होने से वंचित न रहे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए कि विकास व निर्माण कार्यों में गति लाई जाए। सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना ही चाहिए।कहा कि सरकारी परिसम्पत्तियों से अवैध कब्जे हटवाये जांय।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजनौर को सभी क्षेत्रों में नंबर एक पर रखने के लिए कार्य करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि विभाग के अधिकारी गंभीरतापूर्वक किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें, सरकार किसान बंधुओं की समस्याओं के समाधान के प्रति अति संवेदनशील व निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिले, इसमें कोई लापरवाही न हो और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर और अद्यतन बनाए रखें, दवाईयों की उपलब्धता में कमी न आने पाए और आयुष्मान योजना का लाभ सरकारी एवं गैरसरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।