मेरठ में शांतिपूर्ण अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) वेस्‍ट यूपी में मेरठ सहित सभी जिलों में शु्क्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। मस्जिदों के आसपास भारी संख्‍या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान तैनात रहे। मेरठ में शाही जामा मस्जिद के भीतर की नमाज अदा की गई। बाहर सड़क पर सुरक्षा के प्रबंध रहे।

शाही जामा मस्जिद समेत शहर की सभी प्रमुख मस्जिदो में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी। इमलियान और जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नमाज अदा नहीं की। मस्जिद परिसर के अंदर ही लोगों ने नमाज अदा की। शाही जामा मस्जिद में भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान मौजूद रहे। शहर काजी जैनुस साजिदीन ने कहा ईद की नमाज पूर्व की तरह ईदगाह में 7.45 बजे होगी। कहा एक माह के रमजान के बाद खुले मैदान में नमाज पढ़ने का बड़ा सवाब होता है। उन्होंने कहा कि ईदगाह भरने के बाद भी अगर लोग शेष बचते हैं तो वह सड़कों पर नमाज अदा कर सकेंगे पर इस बात का ध्यान रखना होगा कि इससे दूसरे लोगों को परेशानी न हो। नमाज के बाद दुआ कराई गई।

दूसरी ओर बागपत में अलविदा जुमे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। जारी हुए आदेश के बाद इस बार मस्जिद के भीतर ही नमाज अदा की गई। बड़ौत की फूंस वाली मस्जिद पर एसडीएम और सीओ भी मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर के खतौली में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने व्यवस्था को परखा और अक़ीक़तमदों से बातचीत भी की। वहीं मुज़फ्फरनगर में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर रही।

एसएसपी ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की हिदायत दी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार अलविदा जुमे की नमाज से पूर्व एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने अलविदा जुमा व आगामी ईद को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने ड्यूटी पॉइंट चेक किए और फोर्स को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। एसएसपी ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और हर छोटी बड़ी सूचना अधिकारियों के देने के लिए कहा।