पेटीएम ने दिए नगर निगम विद्यालय के बच्चों को दिया लैपटाॅप, दिनेश शर्मा और सुषमा उपस्थित रही

Lucknow

लखनऊ। नगर निगम द्वारा संचालित म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं अमीनाबाद इंटर कॉलेज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव लैपटॉप डोनेशन प्रोग्राम और इस्टैब्लिशमेंट ऑफ लैपटॉप लैब का कार्यक्रम पेटीएम फाउंडेशन के तत्वाधान में 25-25 लैपटॉप प्रदान किए गए, लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज कश्मीरी मोहल्ला लखनऊ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा की गई पे0टी0एम0 के इंडिया हेड के0 के0 पराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे। पे0टी0एम0 फाउंडेशन की ओर से के0 के0 पराशर द्वारा नगर निगम लखनऊ के अन्य चार विद्यालयों को भविष्य में भी 25-25 (कुल 100) लैपटॉप शीघ्र ही प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया। इस प्रकार नगर निगम के छह विद्यालयों को कुल 150 लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे स उक्त अवसर पर अनुराग मिश्रा, लइक आगा, मुकेश सिंह (मोंटी) पार्षद गणों के साथ-साथ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोनल अधिकारी नंदकिशोर व मनोज कुमार तथा पत्रकार बंधु छाया कार गण उपस्थित रहे स इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीता सिंह व अध्यापिकाओं द्वारा छात्रों के तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।