क्या शादीशुदा है संसद में स्‍मोक अटैक करने वाला सागर? परिवारवालों ने किया ये बड़ा खुलासा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊः संसद में स्‍मोक अटैक करने वाले सागर शर्मा के पिता रोशन लाल शर्मा, मां रानी शर्मा और बहन माही शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है. सागर की याद में सबसे ज्यादा उसकी मां रानी तड़प रही हैं. वह कहती हैं कि उनके दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है, जिस वजह से वह चल नहीं पाती हैं, वरना हर हाल में वह अपने बेटे के पास दिल्ली तक उससे मिलने जाती. वह कहती हैं कि अगर कोई उन्हें ले जाएगा तो वह जरूर अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली जाएंगी.

लोकल 18 से खास बातचीत में सागर शर्मा की मां रानी शर्मा ने कहा कि बेटा बचपन से ही भगत सिंह का भक्त था. उनकी तरह ही बनना चाहता था. हमेशा देश के हालातों पर चर्चा करता था. उसे गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे काफी परेशान करते थे. उन्होंने बताया कि सागर 12वीं पास है. इसके बावजूद उसे कोई नौकरी नहीं मिली थी इसलिए बैटरी का रिक्शा चलाता था.

बेटा दोषी है तो दे दो सजा
सागर शर्मा के पिता रोशन लाल शर्मा कहते हैं कि अगर उनका बेटा इस पूरे मामले में दोषी है और अगर उसने षड्यंत्र रचा है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. लेकिन अगर उसने कुछ नहीं किया है सिर्फ किसी के बहकावे में आकर यह किया है तो सरकार से यही मांग है कि उसे छोड़ दें. वह कहते हैं कि उन्हें सागर शर्मा के दोस्त पर शक है जो बेंगलुरु में रहता था. उसी ने उनके बेटे का ब्रेन वॉश किया है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में रहकर सागर शर्मा ने एक साल तक आटे की चक्की में काम किया. वहां से सागर शर्मा उन्हें पैसे भी भेजता था.

नहीं हुई थी शादी
सागर की मां रानी शर्मा ने कहा कि कुछ लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि सागर की शादी हो गई थी, इस पूरे कांड के बाद पत्नी फरार है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सागर की शादी नहीं हुई थी. लोग अफवाह फैला रहे हैं लेकिन अब वह अगर इस पूरे कांड से बचकर लौट आया तो उसकी शादी करवा देंगे.

भाई बहुत अच्छा है
सागर की बहन माही ने बताया कि भाई निर्दोष है. इससे पहले वह कभी भी किसी भी धरना प्रदर्शन या विरोध प्रदर्शन में नहीं गया. सिर्फ बैटरी वाला रिक्शा चलाता था. पड़ोस के लोग भी उससे खुश रहते थे. बहन ने कहा कि सरकार पूरी जांच करें और अगर उनका भाई दोषी नहीं है तो उसे छोड़ दें. बहन माही ने बताया कि भाई को नौकरी नहीं मिल रही थी इससे तो वह परेशान था ही लेकिन ऐसा कदम उठा लेगा यह किसी को नहीं पता था.

दस्तावेज लेकर गई है जांच एजेंसी
सागर की मां रानी शर्मा ने कहा कि जांच एजेंसी सागर के सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई है, जिसमें उसके पढ़ाई के दस्तावेज के साथ ही दूसरे दस्तावेज शामिल हैं. वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे ने यह सब कुछ क्यों किया.