परिणीति चोपड़ा, हुनरबाज देश की शान शो करेंगी जज

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्टर्स का छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने का ट्रेंड पिछले कई सालों से चलते आ रहा है। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी, करन जोहर समेत अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने टेलीविजन होस्ट बनकर धूम मचाई, तो कोई बतौर जज ऑडियंस को इम्प्रेस करने में जुट गए। अब इस लंबी लिस्ट में एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम शामिल होने जा रहा है। सुनने में आया है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही बतौर जज टेलीविजन का रुख करने वाली हैं।

 करन जोहर  मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज 
शो से जुड़े करीबी बताते हैं, “पिछले दो सालों से परिणीति को टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए कई ऑफर्स आए। हालांकि, अपनी फिल्मों के कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया। अब जब उनके कमिटमेंट्स पुरे हो चुके हैं, तो वे अब टेलीविजन को वक्त देने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले, रियलिटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ के मेकर्स ने परिणीति को बतौर जज शामिल होने के लिए एप्रोच किया था। चैनल और मेकर्स ने एक्ट्रेस को आश्वासन दिया है कि उनके शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही शूटिंग की प्लानिंग होगी। कई मीटिंग के बाद परिणीति ने इस शो के लिए हामी भर दी है। वे इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी। फिलहाल, उन्होंने हफ्ते में एक दिन में दो एपिसोड शूट करने का मेकर्स को आश्वासन दिया है।” इस शो में परिणीति के साथ फिल्ममेकर करन जोहर और दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज नजर आएंगे।

यशराज की खोज रहीं परिणीति
बता दें कि, एक्ट्रेस का टेलीविजन पर ये पहला शो नहीं है। इससे पहले वे 2014 में रियलिटी शो ‘सिनेस्टार्स की खोज’ में बतौर मेंटर नजर आ चुकी थीं। गौर फरमाने वाली बात ये है कि 2011 में यशराज की खोज रहीं परिणीति ने अपने करियर में अब तक तकरीबन 15 फिल्में की हैं। हालांकि, इनमें से उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कई बड़े कलाकारों की तरह परिणीति चोपड़ा का भी साल 2020 खाली ही बीता। पिछले साल उनकी भी कोई फिल्म बड़ी स्क्रीन पर रिलीज नहीं हो पाई। इस साल उनकी दो फिल्में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘सायना’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी थिएटर ऑडियंस को इम्प्रेस करने में असफल रही है।