भावी पीढ़ी के चारित्रिक व नैतिक विकास हेतु जागरूक हों अभिभावक: डा. भारती गाँधी

Lucknow

लखनऊ, 13 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। इस भव्य समारोह में नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि एकता, शान्ति, भाईचारा एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को बचपन से ही प्रत्येक बालक को देने की आवश्यकता है। अतः सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए जागरूक हों।

सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अभिभावकों का जो सहयोग बराबर मिलता है यह उसी का परिणाम है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभिभावक जिस विश्वास के साथ अपने प्रिय बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा इन्सान बनाने के लिए भेजते हैं, उस पर खरे उतर रहे हैं। सी.एम.एस. अलीगंज की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने कहा कि एकता व शान्ति के वातावरण में बच्चों का संतुलित विकास बहुत तेजी से होता है। श्रीमती शिवानी सिंह ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहयो हेतु अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।