पाकिस्तानी महिला: सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर कहकर सुर्खियों में आई रबूपुरा की मिथिलेश भाटी

Uncategorized

(www.arya-tv.com) रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर कहकर सुर्खियों में आई रबूपुरा की मिथिलेश भाटी अब मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में उतर आई है। यमुना प्राधिकरण के खिलाफ अट्टा गुजरान गांव में शुक्रवार को हुए किसान एकता संघ के धरने में मिथिलेश ने प्राधिकरण और इसके अधिकारियों पर टिप्पणी की है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इस विडियो में किसान संगठन की कार्यकर्ता मिथिलेश ने कहा है कि प्राधिकरण लप्पू है, उसके अधिकारी झींगुर है। उनका काम तिनके के समान है, जो किसानों तक नहीं पहुंचता और हवा में ही उड़ जाता है।

हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों और एसडीएम सदर अंकित कुमार ने वार्ता के बाद किसानों के धरने को समाप्त करा दिया। अधिकारियों ने किसानों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है।

किसानों को नहीं मिला मुआवजा

22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में क्षेत्र के किसान आ गए हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें यमुना प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया है। इस वजह से वे रेस का विरोध करेंगे। सभी को अधिकारियों ने किसी तरह मनाया।