ड्रैगन को पाकिस्तान बेचेगा गधों की खाल, जानें कैसे कंगाल पाकिस्तान होगा मालामाल

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान ने मंगलवार को चीन को गधे की खाल के साथ-साथ विभिन्न वस्तुओं के निर्यात को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की केंद्रीय कैबिनेट ने मवेशियों, डेयरी उत्पादों, मिर्च और गधे की खाल के निर्यात के लिए चीन के साथ चार प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक गधे की खाल को प्रोसेसिंग के लिए चीन भेजा जाएगा। पाक मीडिया के मुताबिक कानून और न्याय मंत्रालय ने पहले ही उन चार प्रोटोकॉल को मंजूरी दी थी, जिन पर चीन पाकिस्तान हस्ताक्षर करेगा।

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने 4 अक्टूबर 2022 को सीनेट की एक समिति को बताया था कि चीन पाकिस्तान से गधे और कुत्तों के आयात में रुचि रखता है। कमेटी के अध्यक्ष ने तब आयात-निर्यात से जुड़ी जानकारी मांगी थी। पूरी दुनिया में गधों का कोई खास मूल्य नहीं है। लेकिन चीन में इन्हें बेहद कीमती माना जाता है। चीन में इनकी बहुत डिमांड है। चीन में गधे की खाल से कई तरह के प्रोडक्ट बनते हैं और इसलिए यह डिमांड में रहते हैं। चीन में पर्याप्त गधे नहीं हैं, इसलिए वह इन्हें पाकिस्तान समेत अन्य जगहों से आयात करता है।

गधे की खाल को चीन में कई तरह की दवाई में भी इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी लोग मानते हैं कि यह एनीमिया, प्रजनन और अनिद्रा से जुड़ी बीमारियों का इलाज करती है। हालांकि इन दावों का कोई भी क्लिनिकल प्रमाण नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में गधे की खाल को ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। हर साल चीन में 40 लाख गधों की जरूरत होती है।

हालांकि चीन में सिर्फ हर साल 18 लाख गधे ही स्पलाई चेन में होते हैं। पाकिस्तान गधों के प्रोडक्शन के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। अफ्रीका में गधे सबसे ज्यादा हैं। अनुमान के मुताबिक चीन में सिर्फ 49 लाख गधे हैं। 2014 से 2016 तक पाकिस्तान ने 2 लाख से ज्यादा गधे की खाल चीन को भेजी। अवैध तरीके से गधे की खाल का निर्यात भी कई बार पाकिस्तान में देखने को मिलता है।